बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में युवक की हत्या किए जाने के मामले में थाने में एक ही परिवार के दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृत युवक के पिता के बयान पर कांड अंकित करने के बाद पुलिस आरोपित लोगों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान में लग गई है। सिसई गांव के अशोक सिंह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके पुत्र सुमित कुमार को उनके ही गांव के शत्रुघ्न सिंह ने पूर्व से बकाया पैसा को देने के लिए फोन कर अपने घर बुलाया था। जल्द ही पैसा लेकर घर आने की बात कहकर उनका पुत्र घर से निकला। काफी समय बीतने के बाद भी जब उनका पुत्र घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच उनके पुत्र का शव शत्रुघ्न सिंह के घर के समीप झाड़ी में पड़ा मिला। इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में अशोक सिंह ने अपने ही गांव के शत्रुघ्न सिंह के अलावा उनके परिचार के राजकुमार सिंह, अनु सिंह, चुटुन कुमारी, अर्जुन सिंह, वरुण सिंह, अमरजीत सिंह, चिता देवी, संगीता देवी तथा नीरज देवी पर पुत्र की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।