जर्जर पड़े विद्युत तार को बदले जाने की मांग को लेकर सोमवार को उग्र ग्रामीणों ने बरौली प्रखंड के मिर्जापुर बाजार में जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता सचिन सिंह व जिला पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह ने कहा कि बरौली प्रखंड के सोनवर्षा गांव में पांच किलोमीटर से ज्यादा तार काफी जर्जर है। प्रति दिन यह तार कहीं न कहीं टूटता रहता है। जिसके कारण बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। जिसको लेकर पूर्व में कई बार जिले के वरीय अधिकारियों के पास भी जर्जर तार बदलने को लेकर आवेदन दिया गया। लेकिन प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इसी के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर जर्जर तार नहीं बदला गया तो ग्रामीण अपने आंदोलन को और विस्तार देने को विवश होंगे। इस प्रदर्शन में अमित सिंह, हरेराम ठाकुर, विनय सिंह, रंजीत सिंह, कृष्णा सिंह, रंजय सिंह, शंकर दयाल सिंह, आदिल हुसैन, बंटी सिंह, संजय साह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।