हथुआ पैलेस में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए शाही भोज का आयोजन किया गया। इस शाही भोज में महामहिम के लिए शाही पकवान बनाए गए। इस पकवान में 56 तरह के व्यंजन शामिल थे। इन व्यंजनों में बनारस का हलुआ से लेकर मावा शामिल था। शाही पकवान में शामिल सब्जियों को जैतून के तेल में बनाया गया था। शाही पकवान को बनाने के लिए पटना तथा कोलकाता से राज रसोइयों को बुलाया गया था। हर पकवान की अपनी अलग-अलग विशेषता तथा स्वाद था। महामहिम को शाही पकवान परोसने से पहले सभी व्यंजनों को चिकित्सकों ने चख कर परखा। सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के लिहाज से परखने के बाद ही इन पकवानों को महामहिम के सामने परोसा गया।
हथुआ स्थित गोपोश्वर महाविद्यालय परिसर में महाराजा गोपेश्वर प्रताप साही की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन के लिए हथुआ पैलेस में विशेष तैयारी की गई थी। महामहिम को हेलीकाप्टर हथुआ पैलेस में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र प्रताप साही ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हथुआ राज परिवार के निजी कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन के लिए विशेष शाही भोज की व्यवस्था की गई। शाही पकवान को कोलकाता तथा पटना से बुलाए गए राज रसोइयों ने अपनी देखरेख में तैयार किया था।
सुरक्षा को लेकर रही चाक चौबंद व्यवस्था:
हथुआ गोपेश्वर महाविद्यालय में प्रतिमा का अनावरण करने आए बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था रही। हथुआ राज पैलेस से लेकर कॉलेज परिसर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम तैनात रही। बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक राशिद जमां के वरीय पुलिस पदाधिकारी नजर बनाए रहे।
गोपेश्वर महाविद्यालय में लॉ की होगी पढ़ाई:
अब गोपेश्वर महाविद्यालय में लॉ की भी पढ़ाई होगी। इसके साथ ही बीसीए, बीएड की भी इस महाविद्यालय में पढ़ाई होगी। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति हरिकेश सिंह ने प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में गोपेश्वर महाविद्यालय में दस 10 विषयों में स्नाकोत्तर के साथ ही एलएलबी, बीएड, बीसीए की शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित हो गया है।