हथुआ थाना क्षेत्र के बारवां कपरपुरा मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र संख्या 9318 में एक छात्र के नाम पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को वीक्षक ने पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़ा किया आरोपित युवक सिवान जिले के रामपुर गांव का निवासी है। यह दस हजार रुपया लेकर सिवान जिले के ही एक छात्र के नाम पर उसकी जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मैट्रिक की परीक्षा के दौरान बरती जा रही कड़ाई से नकलचियों की एक नहीं चल रही है। लेकिन इस कड़ाई के बीच भी नकली परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए जुगाड़ खोज ले रहे हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला हथुआ थाना क्षेत्र के बारवां कपरपुरा मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र संख्या 9318 में पकड़ में आया। बताया जाता है कि बारवां कपरपुरा मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में भोरे के कुंवारीडीह मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक कुमार राम वीक्षक के रूप में तैनात है। सोमवार को उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में शामिल सिवान जिला के तरवारा निवासी उदयशंकर साह के पुत्र संदीप कुमार की उपस्थिति पंजी की जांच किया तो उन्हें परीक्षा दे रहे युवक तथा उपस्थित पंजी में चस्पा किए गए छात्र के फोटो में अंतर महसूस किया। इसके बाद ये परीक्षा दे रहे युवक से पूछताछ करने लगे। जिस पर यह युवक सकपका गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक सिवान जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नूर आलम के पुत्र मंजूर आलम ने बताया कि वह छात्र संदीप कुमार की जगह परीक्षा दे रहा है। इसका छात्र से दस हजार रुपया में परीक्षा देने की बात तय हुई है। पूछताछ के बाद वीक्षक ने आरोपित युवक मंजूर आलम को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।