बुधवार को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर घने कोहरे के बीच आठ वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस घटना में चार वाहनों के चालक घायल हो गए। घायल अवस्था में चालकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दूसरे से भिड़े वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात को बहाल कराया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर ढोढ़वलिया गांव के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच एक ट्रक ने पहले से सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया। इसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियां एक दूसरे से टकराती चली गई। इस घटना में एक बोलेरो समेत 8 गाड़ियां एक दूसरे से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक कामरान, ट्रकों के चालक अलाउद्दीन, रामसूरत तथा मोहन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा कई अन्य वाहनों के चालक को मामूली चोटे आई। हाईवे पर हुई इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक आवागमन प्रभावित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे हटाकर वाहनों का आवागमन दोबारा बहाल कराया।