लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक आपराधिक गिरोह के सक्रिय होने की सूचना के बाद नगर व थावे थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर छह अपराधियों को दो देसी विस्तौल तथा चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक तथा आठ मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसपी राशिद जमा ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बताया रविवार की शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थावे थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आधा दर्जन अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए हैं। इस सूचना के बाद नगर थाना के इंस्पेक्टर रवि कुमार व थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल छापेमारी का निर्देश दिया गया। इस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर खानपुर से छह अपराधियों को दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल सेट तथा दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के महम्मद हासिम, जंगलिया मोहल्ले के जिसान परवेज, कौशल्या चौक के पप्पु कुमार, जंगलिया मोहल्ले के रविकांत श्रीवास्तव, गोसाई टोला गांव के निकेश कुमार व थावे थाना के के जगमलवा गांव के महताब आलम शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित के विरुद्ध पूर्व से नगर थाना के अलावा थावे थाने में आपराधिक मामला लंबित है।