Bihar Local News Provider

कुचायकोट- रिशु हत्याकांड का उद्भेदन हिरासत में लिए गए 12 लोग

कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव निवासी रिशु सिंह की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । छह लोगों को गिरफ्तार कर लेने की भी बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने अभी इन गिरफ्तारियों की पुष्टि नहीं की है। इसी बीच इस हत्याकांड में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी संलिप्तता सामने आ रही है। जिसकी पुलिस जांच मे जुटी है । यह जनप्रतिनिधि घटना के बाद से ही परिजनों के साथ घटना के उद्भेदन के लिए स्थानीय पुलिस के भी संपर्क में था और पुलिस की गतिविधियों को आरोपितों तक पहुंचा रहा था। जांच मे यह बात भी सामने आई है कि लापता होने के दिन बारह फरवरी को ही रिशु की हत्या कर दी गई थी। लेकिन इस बात की पुष्टि फारेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। जांच में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार पूरा मामला करमैनी गाजी गांव की एक महिला के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है । इस महिला के यहां रिशु सिंह ट्यूशन पढ़ता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस महिला का गांव के ही मोबाइल दुकानदार धनंजय शर्मा का अवैध संबंध था । इस बात की जानकारी रिशु को हो जाने के संदेह में उसकी हत्या करने की साजिश रची गई। सूत्रों के अनुसार बारह फरवरी की शाम को धनंजय शर्मा ने रिशु सिंह को अपने घर बुलाया। रिशु जब वहां पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में एक वीडियो देखने के लिए दिया । सूत्र बताते हैं कि रिशु वीडियो देख रहा था तभी उसके सिर पर पीछे से प्रहार कर उसे अचेत कर दिया गया। फिर एक कपड़े को रस्सी बनाकर उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

फिल्म देखकर दिया घटना को अंजाम

रिशु हत्याकांड में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। हत्यारों ने रिशु सिंह की हत्या करने का तरीका फिल्म देखकर इजाद किया था। हत्या के बाद खून का रिसाव रोकने के लिए हत्या का तरीका हत्यारों ने फिल्म देखकर ही लिया था। सूत्र बताते हैं कि जांच मे यह बात सामने आई है कि रिशु सिंह को घर बुलाने से पहले ही धनंजय शर्मा के घर के पीछे हत्यारों ने गढ्ढा खोद लिया था । घर बुलाने के बाद वीडियो दिखाने के बहाने पहले प्रहार कर उसे अचेत किया गया । जांच मे यह बात भी सामने आई कि अचेत करने के लिए प्रहार कैसे किया जाए जाए ताकि खून का रिसाव न हो इसका आइडिया हत्यारों ने एक हिन्दी फिल्म देखकर लिया था। हत्या के बाद शव को गढ्ढे मे दफन कर दिया गया। जब हत्यारों को डॉग स्क्वॉड बुलाने की भनक लगी तो उन्होंने फिर शव को गढ्ढे से निकाल कर बोरे मे भरकर बाइक पर लादकर गांव के समीप पुलिया के नीचे फेंक दिया था।
हत्या करने के बाद शव को दफना दिया
रिशु की हत्या करने के बाद शव को एक गढ्ढा खोदकर दफना दिया गया। इसी बीच एसडीपीओ के सुपरविजन के क्रम मे जब डॉग स्क्वॉयड बुलाने की चर्चा हुई तो हत्यारों ने शव को गढ्ढे से निकालकर बोरे में भरा और बाइक पर लादकर गांव के बाहर पुल के नीचे फेंक दिया। रविवार की सुबह पुल के नीचे से पुलिस ने शव को बरामद किया। सूत्र बताते हैं कि जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने छापामारी कर दो महिला समेत एक दर्जन लोगों को हिरासत मे लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त लकड़ी का पौवा, कपड़े की रस्सी, मृतक का मोबाइल फोन, उसका सिमकार्ड, शव को रखने के लिए प्रयुक्त बोरा तथा बाइक भी बरामद कर लिया है। अब इस मामले में एक स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि की संलिप्तता भी सामने आई है। जिसकी पुलिस गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस करमैनी गाजी निवासी धनंजय शर्मा, रमेश शर्मा, नागेंद्र सिंह, शिवदयाल सिंह तथा दो महिला समेत एक दर्जन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ।
 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *