शहर में रह कर मैट्रिक परीक्षा देने आए एक छात्र तथा एक युवक के बीच का विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। शनिवार की रात शहर के कॉलेज रोड में दोनों गुट के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिससे कॉलेज रोड में भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। हालांकि इसी बीच सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को एक पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित पुरानी चौक निवासी पप्पू प्रसाद का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखा भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखते हुए अन्य युवक वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मैट्रिक परीक्षा देने के लिए काफी संख्या में छात्र शहर में किराए का मकान तथा अपने रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं। शनिवार की रात कॉलेज रोड में एक बरात आई थी। इस बरात में मैट्रिक परीक्षा देने आए कुछ छात्र तथा शहर के पुरानी चौक मोहल्ले के कुछ युवक भी शामिल होने पहुंचे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक छात्र तथा पुरानी चौक के एक युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर छात्र को पुरानी चौक के युवकों ने पीट दिया। इस बात की जानकारी होने पर काफी संख्या में परीक्षार्थी भी वहां पहुंच गए तथा दोनों गुट के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग के बाद कॉलेज रोड पर भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर जान बचाकर भागने लगे।
Leave a Reply