Bihar Local News Provider

कुचायकोट: चंदा नहीं देने पर चालक को पीटकर ट्रक का शीशा तोड़ा

कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के पास एनएच 28 पर सरस्वती पूजा को लेकर चंदा वसूल रहे कुछ युवकों ने चंदा नहीं देने पर एक ट्रक चालक की पिटाई कर तोड़फोड़ करते हुए ट्रक का शीशा तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित चालकों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक चालक चंदा के नाम पर अवैध वसूली और ट्रक चालकों के साथ हो रहे बदसलूकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालकों को समझा कर जाम हटवाया। मारपीट में घायल चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एनएच 28 पर किसी ने किसी आयोजन के नाम पर कहीं न कहीं ट्रक चालकों से जबरन चंदा वसूलने का खेल काफी समय से चल रहा है। इन दिनों कुचायकोट प्रखंड के भठवां मोड़, करमैनी ढाला तथा भोपतापुर गांव के समीप युवकों की टोली अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर हाईवे से गुजरने वाले ट्रकों को रोक कर चालकों से जबरन चंदा वसूल रही है। सोमवार को भी भोपतापुर गांव के पास युवकों की टोली ट्रकों को रोक कर सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूल रही थी। इस बीच गुवाहाटी से गुड़गांव जा रहा एक ट्रक भोपतापुर गांव के समीप पहुंचा। युवक ट्रक को रोक कर सरस्वती पूजा के नाम पर चालक से चंदा मांगने लगे। चंदा की राशि को लेकर युवकों तथा चालक के बीच विवाद हो गया। जिस पर युवकों ने चालक को ट्रक से खींच कर नीचे उतरने के बाद उसकी जमकर पिटाई करने के बाद तोड़फोड़ करते हुए ट्रक का शीशा तोड़ दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने एनएच 28 के दोनों लेन को जाम कर दिया । एक घंटे तक हाईवे जाम करने से वाहनों की कतारें लग गईं। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालकों को समझाकर जाम कर हटवाया। इस घटना को लेकर मारपीट में घायल ट्रक चालक हरियाणा के मेवाड़ निवासी इकबाल खान के बयान पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के जांच पड़ताल कर रही है।