अब शहरवासियों को छपरा-थावे रेलखंड का आमान परिवर्तन होने के एक साल बाद पहली एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है। इस एक्सप्रेस ट्रेन से जिले के पूर्वी इलाके के लोगों के लिए भी सफर सुगम हो गया है। अब गोपालगंज स्टेशन तथा बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस रुकेगी। गुरुवार को लखनऊ से छपरा के लिए रवाना हुई लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव गोपालगंज स्टेशन पर हुआ। इस एक्सप्रेस ट्रेन के गोपालगंज रेलवे स्टेशन तथा दिघवा दुबौली स्टेशन पर ठहराव को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। गोपालगंज स्टेशन पर इस ट्रेन का स्वागत करने के लिए सदर विधायक सुभाष सिंह तथा बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। लखनऊ से चली इस ट्रेन के गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर रुकते ही इस ट्रेन के लोको पायलट तथा गार्ड को माला पहना कर स्वागत किया। यहां से हरी झंडी दिखाकर विधायक सुभाष सिंह तथा विधायक मिथिलेश तिवारी ने आगे के लिए रवाना किया। ट्रेन के रवाना होते ही विधायक मिथिलेश तिवारी भी इस ट्रेन में यात्री के रूप में सफर करने के लिए बैठ गए।
गोपालगंज स्टेशन से मांझा, रतनसराय, सिधवलिया स्टेशन होते हुए यह ट्रेन दिघवा दुबौली स्टेशन पर पहुंची। दिघवा दुबौली स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही वहां मौजूद लोगों ने इसका स्वागत किया। ट्रेन से उतर कर विधायक मिथिलेश तिवारी ने यहां से इस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गोपालगंज की घोर उपेक्षा किया है। मोदी राज में ही थावे, गोपालगंज, मशरख होते हुए छपरा तक तथा थावे-सिवान-कप्तानगंज रेलवे लाइन के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया। पहले इस ट्रैक पर केवल पैसेंजर ट्रेन चलती थी। अब एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन तथा ठहराव होने लगा है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में जिले में विकास की गति तेज हुई है। लोगों का जीवन सुगम व सरल हुआ है। सदर विधायक सुभाष सिंह ने कहा कि गोपालगंज जिला मुख्यालय में गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर काफी समय से लोग एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को छपरा से पाटलिपुत्र स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिला महामंत्री रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, संदीप गिरी, राजू चौबे, दीपक कुमार दीपू, प्रकाश लाल, दीपक साह, भरत साह, सतेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, शिवमोहन तिवारी, चंदन तिवारी, मनोज राय, दिलीप कुमार, प्रहलाद सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।