हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम गांव से लापता दो बच्चों की हत्या घोंट कर की गई थी। हत्या करने के बाद चंवर के तालाब में दोनों बच्चों के शव को तालाब में फेंक कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दिया गया था। इस हत्याकांड में हिरासत में ली गई आरोपित मालती देवी ने यह खुलासा किया है। दोनों बच्चों की हत्या इस महिला ने अपने चार पुत्र के साथ मिलकर किया था। महिला के जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार महिला के आरोपित चार पुत्रों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
21 जनवरी को हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम गांव निवासी राम ड़ाई चौहान की पत्नी रंजू देवी हथुआ बाजार गईं। शाम को बाजार से घर लौटी तो इनका पुत्र राहुल कुमार तथा इसी गांव के निवासी हीरालाल बॉसफोर का पुत्र नीरज कुमार रहस्मय ढंग से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब दोनों बच्चों का पता नहीं चल सका तो रंजू देवी ने दोनों बच्चों के गायब होने के संबंध में थाने में लिखित सूचना दर्ज कराई। पुलिस लापता दोनों की तलाश कर रही थी कि इस बीच रविवार की शाम मछागर लछीराम गांव के बाहर चंवर के तालाब में दोनों लापता बच्चों का शव बरामद किया गया। दोनों बच्चों का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया। डॉग स्क्वायड के बुलाए जाने पर इस गांव की निवासी मालती देवी फरार हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पटना जाने के लिए बस में बैठी मालती देवी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान मालती देवी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पूर्व उसके पुत्र दीपक कुमार की मौत चंवर के तालाब में डूबने से हुई थी। तभी से उसे शक था कि उसकी पुत्र को तालाब में डूबाकर रंजू देवी ने हत्या की है। तभी से वह बदला देने की योजना बन रही थी। रंजू देवी हथुआ बाजार गई थी तो उसका पुत्र राहुल कुमार तथा हीरालाल बॉस़फोर का पुत्र नीरज कुमार को बहला फुसला कर चंवर में ले गई तथा अपने पुत्र सुनील, संदीप, राजू तथा संजय के साथ मिलकर दोनों बच्चों का गला घोंट कर हत्या करने के बाद उनका शव तालाब में फेंक कर उपर से मिट्टी डाल दिया गया। आरोपित महिला ने बताया कि वह नीरज कुमार की हत्या नहीं करना चाहती थी। लेकिन राहुल तथा नीरज स्कूल में पढ़ते थे तथा दोनों उस दिन भी साथ थे। भेद खुलने के भय से नीरज कुमार की भी हत्या कर दिया गया। आरोपित महिला मालती देवी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार महिला के फरार पुत्रों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
आरोपित महिला एक साल से बना रही थी बदला लेने की योजना:
दो बच्चों की गला घोंट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मालती देवी एक साल से तालाब में डूबने से अपने पुत्र की मौत का बदला रंजू देवी से लेने की योजना बना रही थी। पूछताछ के दौरान मालती देवी ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पूर्व उनका पुत्र दीपक, इसी गांव की निवासी जीरा देवी का पुत्र सूरज तथा पुत्री काजल चंवर में गए थे। जहां उसके पुत्र दीपक की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। तब मालती देवी उसके पुत्र के शव को तालाब से निकालने तथा उसे दफनाने के लिए काफी सक्रिय थी। जिसके कारण मालती देवी पर अपने पुत्र को तालाब में डूबा कर मार डालने का शक हुआ। अपने पुत्र की मौत के बाद सदमे से उबने पर मालती देवी रंजू देवी से बदला लेने के लिए योजना बनाने लगी। उसने पुलिस को बताया कि उसे किसी ने बताया था कि तालाब में डूबने से प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है। इसी कारण मौका मिलने पर वह मालती देवी के पुत्र राहुल तथा उसके दोस्त नीरज को बहला कर चंवर में ले गई तथा दोनों बच्चों का गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक कर ऊपर मिट्टी डाल दिया।