थाना क्षेत्र के वृंदावन पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार की रात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन उचकागांव थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घंटों शव पड़ा रहा तथा शव को कुत्त और कौए नोचते रहे। हालांकि इसी बीच थावे थाना थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि इसी बीच जीआरपी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जीआरपी ने हादसे के शिकार बने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह खेत मे जा रहे कुछ किसानों ने वृंदावन पेट्रोल पंप के सामने रेलवे ट्रैक के बीचोबीच एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। शव कई जगह से कटकर बिखरा पड़ा था। शव पड़े होने की सूचना चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन सूचना देने के घंटों विलंब से पुलिस तथा जीआरपी मौके पर पहुंची। तब तक कुत्ते और कौए शव को नोचते रहे। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।