मीरगंज थाना क्षेत्र के घोषिया गांव में सोमवार की रात एक युवक के सिर पर रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस युवक के खिलाफ मीरगंज थाना सहित सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी के आधा दर्ज मामले दर्ज थे। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी मोसाफिर राम के पुत्र 30 वर्षीय इंद्रजीत उर्फ लालबाबू राम अपने मामा के घर मीरगंज थाना क्षेत्र के खोरिया छापर गांव आया था। सोमवार की रात करीब दस बजे यह बगल के गांव में घोषिया से होकर कहीं जा रहा था। अभी यह इस गांव के श्रीकृष्ण के घर के पास से गुजर रहा था कि कुछ लोगों ने इसे घेर लिया तथा सिर पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे सिर फटने से इंद्रजीत वहीं गिर कर तड़पने लगा। इस बीच इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मामा के घर के सदस्य इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि इंद्रजीत के खिलाफ मीरगंज थाना में वाहन लूट कांड में एक मामला दर्ज था। यह गोरखपुर से किराए पर एक वाहन लेकर अपने घर आ रहा था। इसी बीच इसने चालक को वाहन से बाहर फेंक कर वाहन को लूट लिया था। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर तथा देवरिया जिले में विभिन्न थाना में भी इसके खिलाफ वाहन चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी तक मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। मामला की जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments
One response to “हथुआ: घोषिया में युवक के सिर पर रॉड से हमला कर मार डाला”
[…] […]