शहर के कॉलेज रोड में एक महिला वार्ड सदस्य पर हमला कर 6.80 लाख रुपया लूटने के मामले में पुलिस ने बांस घाट मंसूरिया पंचायत के मुखिया के पुत्र को थाना बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की। इसके साथ ही इस लूटकांड में बैंक में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध युवक पुलिस की रडार पर आ गए हैं। इस बीच लूटपाट की शिकार बनी वार्ड सदस्य के पति ने नगर थाना में गुरुवार को इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही रडार पर आए दोनों युवकों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
- महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांस घाट मंसूरिया गांव की वार्ड सदस्य शाहजहां खातून अपने वार्ड में पीसीसी सड़क का निर्माण कराने के लिए रुपया निकालने के लिए बुधवार को शहर में केनरा बैंक आई थीं। बैंक से 6.80 लाख रुपया निकालने के बाद वार्ड सदस्य अपने पति के साथ घर जाने के लिए रिक्शा पर बैठक कर वाहन पकड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान शहर के कॉलेज रोड में एक बाइक पर सवार कर पहुंचे दो युवकों ने रिक्शा को रोक लिया। रिक्शा रुकते ही अपराधी वार्ड सदस्य पर हमला कर उनके पास मौजूद रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वार्ड सदस्य से इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। लेकिन अपराधी तब तक फरार हो चुके थे। इस घटना को लेकर पुलिस ने केनरा बैंक में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। सीसी कैमरे का फुटेज खंगालने के बाद पुलिस बांस घाट मंसूरिया पंचायत के मुखिया पुत्र को थाना बुला कर इस घटना लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच लूटपाट की शिकार बनी वार्ड सदस्य शाहजहां खातून के पति ने नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस रडार पर आए दो युवकों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
वार्ड सदस्य से रुपया लूटने के मामले में पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को रडार पर लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। मुखिया पुत्र को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Leave a Reply