बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 22 जनवरी से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक के प्रायोगिक परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। 22 से 24 जनवरी तक होने वाली यह परीक्षा भी होम सेंटरों पर ही आयोजित होगी। इस परीक्षा में 56,367 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा जिले के सभी 145 हाई स्कूलों में होगी। जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा इस बाद होम सेंटर पर ही होगी। गत वर्ष की तरह इस बार कोई केंद्र नहीं बनाया गया है। सभी हाई स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा को देखते हुए एडमिट कार्ड वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।