बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. मामला जिले के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आदर्श परीक्षा केंद्र का है. मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में अंगरेजी विषय की परीक्षा थी. यहां सिर्फ छात्राओं को ही शामिल होना था. लेकिन, बिहार बोर्ड की गलती से एडमिट कार्ड पर ‘फीमेल’ लिखे जाने के कारण दो छात्रों को मैट्रिक की परीक्षा लड़कियों के परीक्षा केंद्र पर देना पड़ रहा है. इस परीक्षा केंद्र पर इन दो छात्रों के अलावा अन्य सभी परीक्षार्थी छात्राएं हैं.
Leave a Reply