Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज में जाम में फंसी एंबुलेंस, कैदी की मौत

बात-बात पर सड़क जाम करने की फितरत गुरुवार को एक बीमार कैदी की मौत की वजह बन गई। उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव का निवासी कैदी हीरा सहनी हत्या के जुर्म में चनावे जेल में बंद था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी आंबेडकर चौक पर रसोइयों के प्रदर्शन के कारण लगे भीषण जाम में एंबुलेंस फंस गई। जाम से अस्पताल पहुंचने के पहले उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के आंबेडकर चौक पर जिले भर के रसोइया अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। तीन घंटे प्रदर्शन से पूरा शहर भीषण जाम में फंसा था। चनावे जेल में बंद कैदी हीरा सहनी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया जा रहा था। थावे रोड पहुंचते ही एंबुलेंस जाम में फंस गई। 45 मिनट तक जाम में फंसे रहने के दौरान कैदी की मौत हो गई।
हीरा सहनी को तीन साल पूर्व हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि कैदी शुगर समेत कई बीमारियों से ग्रसित था।