आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से लेकर इवीएम वीवी पैट के मारे में लोगों को जानकारी देने की पहल अब और तेज हो गई है। इसी सिलसिला में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में राजनीतिक दलों के नेताओं तथा प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बैठक किया। इस बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मतदाता सूची के साथ ही मतदान केंद्रों तथा बूथों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं तथा प्रतिनिधियों को इवीएम वीपी पैट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि इवीएम वीवी पैट के मतदान करने के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती है। उन्होंने लोगों को भी ईवीएम वीवी पैट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं तथा प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील किया। बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, राजद महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो, एनसीपी के जिला अध्यक्ष एकरामुल हक, इरफान अली गुड्डू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।