Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कुचायकोट: प्रभार ग्रहण करने के बाद मठिया हाता पहुंचे एसपी

मंगलवार को एसटीएफ एसपी नीलेश कुमार ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक गोपालगंज का प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने बाद पुलिस अधीक्षक दोहरे हत्याकांड मामले की जांच करने मठिया हाता गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल तथा आरोपित खलील उल्लाह के घर को भी देखा। जांच के दौरान एसपी ने गांव में तैनात पदाधिकारियों से गांव के माहौल के बारे में जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिया।