शनिवार की सुबह कुचायकोट प्रखंड के सिपाया हाल्ट के समीप चलती ट्रेन से उतरने के दौरान आर्केस्ट्रा संचालक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रेन से कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे का शिकार बना आर्केष्ट्रा संचालक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह सिपाया में आर्केस्ट्रा का संचालन करता था। हालांकि कुछ ग्रामीण आर्केस्ट्रा संचालक के ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने की भी बात कह रहे हैं।
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के बाजीरिया थाना के 151 रायपड़ा गांव निवासी दयामयी सालूतकार का पुत्र रंजीत सालूतकार कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में शिवम आर्केस्ट्रा का संचालन करता था। आर्केस्ट्रा संचालक किसी काम से अपने गांव गया था। वहां से वह सिपाया आ रहा था। बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा संचालक सिवान पहुंचने के बाद सिपाया आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे सवारी गाड़ी संख्या 55075 सिवान-गोरखपुर की गति सिपाया हाल्ट पर पहुंचने से पहले जैसे ही धीमी हुई आर्केस्ट्रा संचालक रंजीत सालूतकार ट्रेन से उतरने लगा। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि आर्केस्ट्रा संचालक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। (बताया गया है कि रंजीत अपना आर्केस्ट्रा लेकर यूपी के फाजिलनगर जिले के बड़हरा गांव में बारात के साथ गया था। रात में बारात में रंजीत की पत्नी सूनताना तालुकदार आर्केस्ट्रा में डांस कर रही थी। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने सूनतारा के साथ छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। वह आर्केस्ट्रा पार्टी लेकर वापस कुचायकोट आ गया। आर्केस्ट्रा सभी कर्मी अहले सुबह अपने किराए के मकाने पर सोने चले गए। इसी बीच रंजीत सिपाया रेलवे हॉल्ट के पास पहुंचा। मौके पर सीवान से गोरखपुर जा रही सवारी गाड़ी संख्या 55075 के समाने वह कूद गया। उसकी मौत ट्रेन से कट कर घटनास्थल पर ही हो गई। उधर, ट्रेन चालक जलालपुर स्टेशन मास्टर को घटना का मेमो सौंपा। जिसमें कहा है कि अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के इंजन के सामने कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
छेड़खानी के बाद रंजीत ने पी थी शराब: आर्केस्ट्रा में डांस करने के दौरान सूनतारा के साथ मनचले युवकों ने जब छेड़खानी की तो रंजीत भिड़ गया। इसके बाद मनचले युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई के बाद रंजीत काफी तनाव में आ गया। तनाव में आकर रंजीत ने जमकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद वह अपने पार्टी के साथ वापस किराए के मकान पर लौटा। इसके बाद जब सभी लोग सोने चले गए तो वह सिपाया रेलवे हॉल्ट पर जाकर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लाला समाप्त कर ली।) इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल पर पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया था कि ट्रेन से उतरने के दौरान आर्केस्ट्रा संचालक की कटने से मौत हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Leave a Reply