थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला तीनमुहानी के समीप एक डंपर की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर बच्चे के घर पर ही गिट्टी गिराने आया था। इस दौरान बच्चा उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि रिखई टोला निवासी जमशेद आलम मकान बनाने के लिए गिट्टी मंगाई थी। शनिवार की शाम एक डंपर गिट्टी गिराने के लिए उनके घर पर पहुंचा। गिट्टी गिराने के बाद डंपर चालक तीनमुहानी के पास डंपर खड़ी कर पैसा मिलने का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद जमशेद आलम पैसा देने डंपर के पास पहुंचे। उनके साथ उनका पुत्र छह वर्षीय जिशान भी वहां पहुंच गया। बताया जाता है कि डंपर पर चढ़ कर चालक को पैसा देकर जमशेद आलम उस पर से उतर गए तथा इनके पिता बाजार जाने के लिए डंपर में ही बैठ गए। पैसा मिलने के बाद डंपर जैसे ही आगे बढ़ा उसकी चपेट में जिशान आलम आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे में बच्चे की मौत से रिखई टोला गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Leave a Reply