शुक्रवार को अंतिम दिन की इंटर की परीक्षा सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लगातार सख्ती बरते जाने के कारण कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। अधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे। ऐसे में परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से एक भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी खुशी से अपने घरों की ओर रवाना हो गए।
शुक्रवार को अंतिम दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। हरेक केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के पूर्व से ही जवान के लेकर दंडाधिकारी तक चौकस रहे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के पूर्व ही मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की जांच की गई। छात्राओं की जांच के लिए प्रत्येक केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी व शिक्षिकाओं को तैनात किया गया था। परीक्षा शुरू होने के साथ उड़नदस्ता टीम के पदाधिकारियों के अलावा एसडीओ सदर शैलेश कुमार दास व हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार ने हथुआ व सदर में बनाए गए तमाम परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैनात किए गए दंडाधिकारियों ने भी केंद्र पर विशेष नजर रखी। शुक्रवार को पहली पाली में ही अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया।प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा हाल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफरों की टीम को भी तैनात किया गया था। ताकि कैमरे से भी परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा सके। एसडीओ सदर ने बताया कि सदर अनुमंडल के किसी भी केंद्र पर अंतिम दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार की कोई भी शिकायत नहीं मिली। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी अपने घरों की ओर लौटने लगे। बस स्टैंड में घर लौटने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ शाम तक बनी रही।
Leave a Reply