शहर के साधु चौक के समीप दो लोगों का शव बरामद होने के मामले में एक मृतक की पत्नी ने थाना में अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन नामजद व सात अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इस दोहरे हत्याकांड में दूसरे मृतक की पत्नी ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
तीन दिन पूर्व शहर के सरेया मोहल्ला निवासी अजय पटेल तथा वीरेंद्र यादव मार्निंग वॉक पर घर से निकले थे। लेकिन ये दोनों वापस घर नहीं लौटे। घर से निकलने के डेढ़ घंटे बाद अजय पटेल तथा वीरेंद्र यादव का शव साधु चौक के समीप पूजा नर्सरी के सामने सड़क किनारे पड़ा मिला। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में दोनों लोगों की मौत होने की आशंका जताई थी। लेकिन परिजन हत्या करने का आरोप लगाते रहे। इस बीच मृतक वीरेंद यादव की पत्नी ने अपने पति की हत्या कराने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस प्राथमिक के बाद मृतक अजय पटेल की पत्नी नीतू देवी ने अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सरेया मोहल्ले के गणेश चौरसिया, दिलीप चौरसिया व बाबू लाल शर्मा को नामजद करते हुए दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a Reply