अपनी मां की हत्या होने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की रात बाहर नौकरी की तलाश के लिए गया प्रिंस कुमार अपने घर विजयीपुर थाना क्षेत्र के सहडिगरी गांव लौट गया। घर आने के बाद अपनी मां सुनीता देवी की पहसुल से गला रेत की की गई हत्या को लेकर उसने जमीन हड़पने के लिए करने की आशंका जताई है। हालांकि उसका यह भी कहना था कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। मां गांव में तमाम लोगों से हजार-दो हजार जरूरत पड़ने पर लेती देती थी। रुपये के लेन देन में किसी से कभी झगड़ा नहीं हुआ था। हां, पट्टीदारी से कई बार झगड़ा हुआ था। लेकिन झगड़ा ऐसा नहीं था कि बात हत्या करने तक पहुंच जाएगा। इसी बीच मृतका के पुत्र के घर आने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी उससे जानकारी ली। पूछताछ के दौरान मृतका के पुत्र ने जमीन हड़पने के लिए अपनी मां की हत्या करने की आशंका तो जताई, लेकिन इससे अधिक वह पुलिस को कुछ और नहीं बता सका। जिससे इस हत्या की गुत्थी और उलझ गई है। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड का जल्द की पर्दाफाश करने की दावा किया है।
विजयीपुर थाना क्षेत्र के सहडिगरी गांव निवासी सुनीता देव के पति तारकेश्वर उपाध्याय की पांच साल पूर्व मौत हो गई थी। इनकी एक बेटी पिंकी देवी की शादी भी हो चुकी है। सुनीता देवी अपने पुत्र प्रिंस कुमार के साथ घर में रहती थीं। कुछ दिन पूर्व प्रिंस कुमार नौकरी की तलाश करने के लिए बाहर चला गया। इसी बीच बीते मंगलवार की रात घर में अकेले सो हीं सुनीता देवी की पहसुल से गला रेत कर हत्या कर दी गई। अपनी मां की हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पििंकी देवी ने इस हत्याकांड को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मृतका की बेटी पििंकी देवी ने बताया कि पांच साल पूर्व उसकी शादी के समय पिताजी को झगड़े में मारपीट कर पट्टीदारों ने घायल कर दिया था। उनका इलाज काफी दिनों तक चला था। तब से वह अक्सर बीमार रहा करते थे। अंतत: उनकी मौत हो गई। बुधवार को फोन कर भाई ने कहा कि मां का फोन रात से नहीं लग रहा है गांव के कई साथियों से कहा कि जाकर पता करो कि मां फोन क्यों नहीं उठा रही हैं। जब कुछ लोग उनके घर गए तो देखा कि अंदर से कुंडी लगी है। उसने कहा कि हमारा भाई प्रिंस अभी छोटा है। वह घर की स्थिति नाजुक देख कर अभी कुछ ही दिन पूर्व हैदराबाद गया हुआ था। दुश्मन इसी ताक में थे कि उनकी मां कब अकेले रहती हैं। मौका देखकर दुश्मनों ने मेरी मां की हत्या कर दी । अब मेरे छोटे भाई पर भी अपराधियों की नजर है ।
Leave a Reply