नहरों के पक्कीकरण करने के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण करने गुरुवार को पटना से जलसंसाधन विभाग की दो सदस्यीय टीम जिले में पहुंची। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर नहरों के पक्कीकरण कार्य की जांच पड़ताल किया। इस दौरान बालू से लेकर अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी परखा गया।
जिले में इस समय नहरों का पक्कीकरण करने का काम चल रहा है। पटेल कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी नहरों का पक्कीकरण करा रही है। कंपनी ने भुगतान के लिए विभाग को बिल भेजा है। बताया जाता है कि बिल में निर्माण सामग्री को लेकर विभाग को कुछ संशय हुआ। जिसके आलोक में गुरुवार को जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम जिले में पहुंची। इस टीम ने महम्मदपुर आरडी कोइनी, मांझा के वृत्तिटोला सहित अन्य जगहों पर जाकर निर्माण कार्य की जांच पड़ताल किया। इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे बालू सहित अन्य सामग्री की भी जांच पड़ताल की गई। निर्माण सामग्री के स्टॉक की भी नापी की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की बारीकी से जांच की गई। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply