Bihar Local News Provider

हथुआ: इंपीरियल पब्लिक स्कूल केंद्र के बदले गए केंद्राधीक्षक

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन हथुआ अनुमंडल के इंपीरियल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर तमाम व्यवस्था अस्त व्यस्त पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से केंद्राधीक्षक के पद पर तैनात रामाश्रय सिंह को हटाने का आदेश दिया। विजयीपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण सिंह को इस केंद्र का नया केंद्राधीक्षक बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जिलाधिकारी सह जिला मुख्य परीक्षा नियंत्रक राहुल कुमार हथुआ अनुमंडल के इंपीरियल पब्लिक स्कूल केंद्र पर औचक जांच के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी ने केंद्र पर पहुंचने के बाद परीक्षा केंद्र की तमाम व्यवस्था को अस्त-व्यस्त पाया। जांच के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि केंद्राधीक्षक रामाश्रय सिंह ने निर्धारित मापदंड के तहत 25 परीक्षार्थियों की जांच का कार्य भी नहीं किया। हद तो यह कि परीक्षार्थियों के पास कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाए जाने के संबंध में वीक्षकों से प्राप्त किए जाने वाला घोषणा पत्र भी उन्होंने प्राप्त नहीं किया। जिलाधिकारी ने जब केंद्राधीक्षक से कारण पृच्छा पूछा तो उन्होंने कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से केंद्राधीक्षक के दायित्व से रामाश्रय सिंह को मुक्त करते हुए विजयीपुर के बीइओ अरुण सिंह को इंपीरियल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र का नया केंद्राधीक्षक बनाने का आदेश जारी किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *