इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 293 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक अनुपस्थिति हथुआ अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर दिखी। जहां पहली पाली की परीक्षा में 146 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा नहीं लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा के दौरान हथुआ अनुमंडल के अंबेडकर आवासीय विद्यालय हथुआ केंद्र पर सबसे अधिक 63 परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे। अलावा इसके पहली पाली की परीक्षा के दौरान गोपेश्वर कॉलेज केंद्र पर 14, साहु जैन हाई स्कूल केंद्र पर 15, राजेंद्र हाई स्कूल केंद्र पर 3, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय हथुआ केंद्र पर पांच, इंपीरियल पब्लिक स्कूल केंद्र पर 32, शिवप्रताप हाई स्कूल केंद्र पर दो तथा मध्य विद्यालय बरवां कपरपुरा केंद्र पर 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान अंबेडकर आवासीय विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इसी प्रकार सदर अनुमंडल में पहली पाली की परीक्षा के दौरान वीएम इंटर कॉलेज केंद्र पर 16, एसएस महिला विद्यालय केंद्र पर 15, महेंद्र महिला कॉलेज केंद्र पर पांच, एसएआरडी इव¨नग कॉलेज केंद्र पर एक, कमला राय कॉलेज केंद्र पर 39, एमएम उर्दू हाई स्कूल केंद्र पर 17 तथा शहर के डीएवी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान सदर अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों में से तीन केंद्रों से कुल 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
Leave a Reply