Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: अपराधियों ने 37 हजार उड़ाया

शहर के अंबेडकर चौक पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में स्थित एक बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 37,639 रुपया उड़ा लिया। घटना को लेकर नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि वे बैंक में स्थित अपने खाते से पैसों की निकासी करने पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके खाते से पैसों की निकासी कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।