कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुअवां निवासी मुन्ना मिश्रा पर भोरे प्रमंडल के गंडक नहर पुनर्स्थापन कार्य में लगी कमलादिव्या कंपनी के कर्मी भोजपुर जिला के इमादपुर निवासी राजीव रंजन ने कटेया थाने में रंगदारी मागनें को लेकर प्राथमीकी दर्ज कराई है।
दर्ज़ कराए गए प्राथमिकी के अनुसार राजीव रंजन शुक्रवार को सात बजे शाम में नटवां मोड़ पर प्लांट पर थे, उसी बीच एक व्यक्ति आया और अपना नाम मुन्ना मिश्रा बताया, और बोला कि पूर्व में आपसे फोन पर पैसा देने के लिये बोला गया था। मै कल अपना आदमी भेजूगां। पैसा नही देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। राजीव रंजन ने अपने आवेदन में बताया कि मेरे स्टाफ से भी बीस दिन पहले फोन पर पैसा मागने हेतु धमकी दिया गया है।
धमकी मिलने से राजीव रंजन समेत कंपनी के सभी कर्मी बुरी तरह से भयभीत है। भयभीत राजीव रंजन ने पुलिस को सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Leave a Reply