मंगलवार यानि छह फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा मीरगंज व हथुआ में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल व गृहरक्षकों की तैनाती की गई है। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी चौकसी के लिए उड़नदस्ता टीम भी तैनात रहेगी। परीक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत वीक्षक को भी मोबाइल आदि साथ रखने पर रोक रहेगी। अलावा इसके किसी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अलावा इसके परीक्षा के दौरान कदाचार होने की स्थिति में केंद्राधीक्षकों के साथ ही वीक्षक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। 15 केंद्रों पर आयोजित हो रही इस परीक्षा में 32 हजार से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
तैनात रहेंगी महिला पदाधिकारी
इंटर की परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर महिला पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने 15 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने के बाद प्रत्येक केन्द्र पर एक महिला पदाधिकारियों के अलावा महिला शिक्षकों को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
उड़नदस्ता टीम में चार पदाधिकारी
इंटर की परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। इस टीम में चार वरीय पदाधिकारी को तैनात किया गया है। उड़नदस्ता टीम प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण करेगी। अलावा इसके जिलाधिकारी व एसपी भी अपने स्तर पर केन्द्रों की समय-समय पर जांच करेंगे।
हथुआ अनुमंडल में बनाये गए आठ केन्द्र
इंटर की परीक्षा को लेकर हथुआ अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। अलावा इसके जिला मुख्यालय में भी सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार थावे में कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं होगा। इस बार की परीक्षा में भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक होगी। जबकि परीक्षार्थियों की संख्या हथुआ अनुमंडल में अधिक होगी।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
मंगलवार से प्रारंभ हो रही इंटर की इस परीक्षा के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में तीन पदाधिकारियों के साथ ही कई कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के समीप जारी रहेगी निषेधाज्ञा
इंटर परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्र से पांच सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा अवधि में केंद्र के अंदर या आसपास के इलाके में परीक्षा ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मियों व अधिकारियों के अलावा अन्य व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी।
कैमरे से भी होगी निगरानी
इंटर परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षक की गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके।
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण पर भी प्रतिबंध
इंटर की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के प्रयोग पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों के मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर आदि के इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में सभी वीक्षकों को भी हिदायत दिया गया है।
किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी
परीक्षा – केंद्र – आर्टस – विज्ञान
वीएम हाई स्कूल 905 1617
एसएस बालिका 904 1115
महेंद्र महिला कॉलेज 653 669
एसआरडी कॉलेज 176 317
कमला राय कॉलेज 1004 1264
एमएम उर्दू हाई स्कूल 553 1106
डीएवी हाई स्कूल 902 2211
साहुजैन हाई स्कूल 862 2965
मध्य विद्यालय बरवां 161 700
शिवप्रताप हाई स्कूल 558 1490
राजेंद्र हाई स्कूल, हथुआ 435 1549
अंबेदकर आवासीय 867 1899
गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ 872 2533
आदर्श कन्या विद्यालय 303 989
इंपीरियल हाई स्कूल 382 2082
कुल परीक्षार्थी 9627 22506
Leave a Reply