Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अब एक क्लिक में मिलेगी गांवों की जमीन की जानकारी

अगर प्रशासनिक स्तर पर प्रारंभ की गई जमाबंदी पंजी को कंप्यूटराइज्ड करने कवायद निर्धारित की गई तिथि तक पूर्ण कर ली गई, तो मार्च माह से जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को एक क्लिक में मिलने लगेगी। इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने से ऑनलाइन दाखिल खारिज, एलपीसी तथा लगान की भी प्रक्रिया भी प्रारंभ हो सकेगी। इन कार्यों के लिए लोगों को अंचल कार्यालयों की भागदौड़ से मुक्ति मिल जाएगी।
प्रशासन ने जिले के सभी 1524 गांवों की जमीन के बारे में अंचलों में तैयार जमाबंदी पंजी के पूर्ण विवरण को कंप्यूटर में दर्ज कराने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके तहत पूर्व में ही खतीयान की सभी जानकारी कंप्यूटर में दर्ज करने की कवायद पूर्ण की जा चुकी है। इसी अभियान के तहत दूसरे चरण में अंचलों में दर्ज जमाबंदी पंजी को भी कंप्यूटर में दर्ज करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई है। इस अभियान के प्रथम चरण में सदर अंचल के 81 गांवों की जमाबंदी पंजी को कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है। शेष बचे गांवों की जमीन को कंप्यूटर में दर्ज करने के लिए इंट्री का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया गया है। प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार फरवरी माह तक इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य सभी अंचलों को दिया गया है। अंचलों को यह कार्य हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा गया है। ताकि मार्च माह से दाखिल खारिज, एलपीसी तथा लगान की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जा सके।
इंट्री के लिए चिन्हित होंगे दो स्थान
जमाबंदी पंजी की इंट्री पूर्ण करने के लिए दोनों अनुमंडलों में एक-एक स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को स्थल चिन्हित कर इस कार्य को अविलंब पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने को कहा गया है। ताकि समय रहते कार्य को पूर्ण किया जा सके।
1443 गांवों की जमाबंदी का इंट्री शेष
विभागीय आंकड़ों को मानें तो जिले के कुल 1524 गांवों की जमाबंदी का इंट्री किया जाना था। इनमें से 81 की इंट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है। ऐसे में शेष बचे 1443 गांवों की जमाबंदी इंट्री का कार्य शेष है। पूर्व में ही जिले के सभी गांवों के खतीयान की इंट्री का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
प्रखंडवार गांवों की सूची, जिनकी होनी है इंट्री
प्रखंड गांव
मांझा 111
बरौली 80
सिधवलिया 50
बैकुंठपुर 90
थावे 53
कुचायकोट 222
हथुआ 109
उचकागांव 83
फुलवरिया 106
पंचदेवरी 99
कटेया 125
भोरे 172
विजयीपुर 143
कुल 1443


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *