वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवेहलना तथा कार्य में मनमानी करना कुचायकोट प्रखंड मे कार्यरत एक शिक्षक को भारी पड़ गया। इस मामले में बीइओ के प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर में शिक्षक प्रमोद दुबे प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे।इनके खिलाफ कई शिकायतें शिक्षा विभाग को मिली। शिकायतें मिलने पर विभागीय जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक प्रमोद दुबे को दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक पद का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया। लेकिन इन्होंने प्रभार नहीं सौंपा। जिसके कारण विद्यालय में लंबे समय तक बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिल सका । बताया जाता है कि बार-बार आदेश देने के बाद भी जब प्रमोद दुबे ने प्रभार नहीं सौपा तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र दुबे ने इनके खिलाफ कुचायकोट थाने मे 23 नवम्बर 2017 को प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने नारायणपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित शिक्षका प्रमोद दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Leave a Reply