प्रखंड के माड़ीपुर टोला भरपटिया गांव के समीप संचालित एक ईंट भट्ठा के संचालक के खिलाफ मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने फुलवरिया थानाध्यक्ष का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ईंट भट्ठा के समीप सड़क पर ब्रेकर बना दिया गया है। जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अबतक दर्जनों बाइक सवार इस ब्रेकर के पास गिरकर जख्मी हो चुके हैं। मंगलवार को माड़ीपुर गांव निवासी इंजीनियर विशाल कुमार अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर मीरगंज की ओर से अपने गांव माड़ीपुर आ रहे थे। इस दौरान चिमनी के समीप लगाए गए अनाधिकृत रूप से ब्रेकर से बाइक टकरा गई। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया। ब्रेकर लगाने के संबंध में दर्जनों ग्रामीण चिमनी मालिक से पूछताछ करने गए। साथ ही ब्रेकर हटाने व तोड़ने के लिए आग्रह करने लगे। इसपर चिमनी के कार्यकर्ता व मैनेजर मोहम्मद हारुन ने हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीण थाने पर पहुंच कर थानाध्यक्ष का घेराव कर हंगामा करने लगे। थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही उन्होंने चिमनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लोगों ने चिमनी मालिक के खिलाफ थाने में एक आवेदन दिया है। घेराव करने वालों में विकास कुमार, यश कुमार, चंद्रभान सिंह, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह, कमलेश सिंह, वीरकेश्वर कुमार व मिथिलेश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Leave a Reply