स्थानीय प्रखंड के झंझवा पकड़ी गांव के समीप एनएच 28 पर नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य का शुभारंभ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में विकास के लिए संकल्पित है। इसी कड़ी में साढ़े चार करोड़ की लागत से बने इस स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया है।अगले तीन माह में पूरे बिहार में नर्सों के सात हजार पदों पर बहाली की जाएगी। साथ ही डॉक्टरों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी साल डेढ़ साल में दूर होगी। अस्पताल से दवा की कमी बिहार में दूर हो गयी है। पिछले छह माह में जो दवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलती थी, अब वह दवा सभी हेल्थ सेंटरों पर भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने के साथ ही इस अस्पताल में तैंतीस प्रकार की दवाएं, दो डॉक्टर व ओपीडी सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। तीस बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड इमरजेंसी वार्ड अलग से रहेगा। विभागीय समीक्षा के बाद इस अस्पताल का उन्नयन किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में छह एम्बुलेंस हैं व चार और एम्बुलेंस मिलेगी। एडवांस लाइट सपोर्टेड एम्बुलेंस में जीवन रक्षक व्यवस्था रहेगी। श्री पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि जिले के हथुआ में जीएनएम व एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसमें पढ़कर यहां की लड़कियां स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा देंगी। वहीं उन्होंने बैकुंठपुरवासियों को तोहफा देते हुए बैकुंठपुर में भी अगले दो माह में साढ़े पांच करोड़ की लागत से एएनएम ट्रेनिग सेंटर खोला जाएगा। जिसमें साठ लड़कियां होस्टल में रहकर एएनएम की ट्रेनिंग लेंगी। इसके पूर्व पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए बिहार के लोग पटना या बाहर जाकर पढ़ाई पूरी करते थे। वे अब पढ़ाई यहां रहकर करेंगी। इससे लड़कियों को रोजगार मिलेगा। पढ़ाई के बाद बिहार की लड़कियां सूबे से बाहर जाकर इलाज करेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में झंडोत्तोलन भी किया। सभा के संबोधन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर में पौधरोपण भी किया गया। सभा को सांसद जनक राम, विधायक मिथलेश तिवारी, एमएलसी आदित्य पाण्डेय, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने भी सम्बोधित किया। मौके पर भाजपा नेता मारकण्डेय राय शर्मा, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, तेजेश्वर मिश्रा, गणेश सिंह, शुभनारायण सिंह, संजय सिंह ,विजय सिंह,अरुण सिंह, सरिता सिंह, काशीनाथ राय आदि थे।
Leave a Reply