कोर्ट के सामने समाहरणालय परिसर में फिल्मी गाना बजाने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्व विभूति गुप्ता की कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पूछा कि किसकी इजाजत से इतनी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है? प्रशासन की तरफ से उपनिर्वाचन पदाधिकारी विमल कुमार सिंह ने जवाब दिया, सर, चुनाव आयोग का कार्यक्रम है. आयोग के ही आदेश पर लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. कोर्ट ने पूछा? जब कार्यक्रम खत्म हो गया तो फिल्मी गीत कैसे बज रहा है?
इस पर कोर्ट ने नाराजगी जतायी. कोर्ट ने कहा कि लाउडस्पीकर बजाये जाने के कारण घंटों कोर्ट का कामकाज बाधित हुआ, जबकि पहले ही यह क्षेत्र साइलेंट जोन घोषित है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने तुरंत लाउडस्पीकर बंद कराने की बात कही. कोर्ट की नाराजगी के बाद लाउडस्पीकर को बंद कराया गया. बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में लाउडस्पीकर लगाया गया था, जो कोर्ट के सामने था. उसकी आवाज से कोर्ट में सुनवाई के दौरान परेशानी हो रही थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब फिल्मी गीत बजने लगा तो इस पर कोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लिया. कोर्ट में प्रशासन की ओर से उपनिर्वाचन पदाधिकारी पक्ष रखने के लिए गये, जहां उनको कोर्ट की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
Leave a Reply