मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत शहर के मिंज स्टेडियम में गुरुवार को परिवहन मेले का आयोजित किया गया। इस मेले के दौरान 93 लाभुक को वाहन देने को स्वीकृति दी गई। शिविर के दौरान कुल 18 लाभूकों को ऑन द स्पॉट वाहन उपलब्ध कराया गया।
इसके पूर्व परिवहन मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने लाभुक को इस योजना का लाभ उठाने के दिशा में आने आने को कहा। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुक को वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मेले के दौरान कुल 93 लोगों को प्रथम चरण में योजना का लाभ देने को स्वीकृति दी गई। जिसके तहत पहले दिन कुल 18 लाभुक को चार सीट से लेकर दस सीट तक के वाहन उपलब्ध कराए गए। उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव ने भी लाभुक को वाहनों की चाबी उपलब्ध कराया। इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल सहित कई पदाधिकारी, ऋण प्रदाता कंपनी के अधिकारी, वाहन एजेंसी के कर्मी तथा लाभुक मौजूद थे।