दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ गांव में विवाहित एक महिला की उसके ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पूर्व जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी इमामुद्दिन अंसारी की पुत्री रवीना खातुन की शादी बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ गांव के सरफाराज आलम के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद तक रबिना खातुन को उसके ससुराल के लोगों ने ठीक से रखा। इस बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म लेने के बाद रवीना को उसके ससुराल के लोगों ने दहेज में बाइक की मांग के प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ समय तक वह ससुराल के लोगों की प्रताड़ना को झेलती रही। इसके बाद भी रवीना के मायके के लोग उसके ससुराल वालों की मांग को पूरी नहीं कर सके। सोमवार की सुबह रवीना की उसके ससुराल के लोगों ने बेहरमी से पिटाई की तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता इमामुद्दिन अंसारी के बयान पर उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं।