सदर प्रखंड के बंजारी चंवर में बाइपास सड़क के निर्माण कार्य को रोक कर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी जमीन बाइपास सड़क में चली गई है। जिससे वे लोग भूमिहीन हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं चाहिए। बल्कि प्रशासन उनको जमीन के बदले कहीं जमीन की व्यवस्था करे। हालांकि बाद में काम रोक जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार सिंह ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जमीन का पेपर को मांगा कर उसकी जांच किया। जांच के बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वरीय अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा।