सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई लूट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका। हालांकि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के कई थाना क्षेत्रों के अलावा सीमावर्ती उत्तरप्रदेश में भी छापेमारी करती रही। इस बीच पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ भी की।
शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक की सासामुस शाखा में हुई लूट की घटना के बाद सक्रिय पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसी कैमरे के फुटेज का सहारा लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से तीन की पुलिस ने पहचान कर लिया है। अपराधियों की पहचान के आधार पर रविवार को देर शाम पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। लेकिन किसी भी अपराधी का सुराग पुलिस को नहीं मिला। इस बीच पुलिस ने संदिग्ध माने जा रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ भी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा कांड के उछ्वेदन के लिए गठित पुलिस की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के अलावा विश्वंभरपुर व गोपालपुर थना क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही कांड का उछ्वेदन कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि घटना को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक के बयान पर कुचायकोट थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बैंक की शाखा से 8,69,860 रुपये की लूट का आरोप लगाया गया है।
Leave a Reply