शहर में गुरुवार को अब्दुल कयूम अंसारी फाउंडेशन फॉर सोशल डेवलपमेंट के सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अली हुसैन अंसारी उर्फ आसीम बिहारी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन में आसीम बिहारी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। एक घटना का जिक्र करते हुए एक वक्ता ने कहा कि सन् 1919 में जलिवाला बाग नरसंहार के बाद लाला लाजपत राव व मौलाना आजाद जैसे नेताओं को जब गिरफ्तार कर लिया गया था तब आसीम बिहारी ने उन नेताओं की रिहाई के लिए राष्ट्रव्यापी विरोध शुरू किया था। मौके पर मुख्य रूप से अमीरुल्लाह अंसारी, मोहम्मद कासिद, रुस्तम अंसारी, अशरफ मोइउद्दीन, मजहर हुसैन, अनवर हुसैन, साबिर अली, कादिर मोहम्मद अंसारी, इजहार अंसारी, इफ्तेखार अंसारी, सलीम सरवर अंसारी व शाह मोहम्मद अंसारी सदस्य मौजूद थे।