साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार जायसवाल से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में फंसे कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय से पुलिस पूछताछ कर सकती है। पुलिस विधायक और उनके कथित चालक पंडितजी के मोबाइल नंबरों को खंगाल रही है। सिटी एसपी (मध्य) अमरकेश डी ने बताया कि सीडीआर एनालिसिस किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर किसी से भी पूछताछ की जा सकती है।
वहीं, जायसवाल ने कहा कि रंगदारी मामले में विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश के सभी व्यापारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। जदयू विधायक पप्पू पांडेय से उनका संबंध 15 महीने का है। विधायक ने पार्टी फंड के नाम पर तीन बार में 20 लाख रुपये लिए थे। जायसवाल की मानें तो 2014 में विधायक की धमकी के कारण गोपालगंज में चेकपोस्ट निर्माण के लिए 10.70 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था, जिससे उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। 17 नवंबर को फिर टेंडर वापस लेने की धमकी मिली, लेकिन वह 42 लाख रुपये अग्रिम राशि जमा कर चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने टेंडर से नाम वापस नहीं लिया।
गौरतलब है कि जायसवाल ने दो दिन पहले शास्त्री नगर थाने में विधायक पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसमें लिखा था कि खुद को विधायक का चालक पंडितजी बताकर एक व्यक्ति ने कॉल की और विधायक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा। इसके बाद विधायक ने उन्हें घर में बुलाकर 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रकम नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।