सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब पुलिस कस्टडी में पहुंचे आरोपित ने भर्ती मरीज की पिटाई कर दी. महिला और उसके बेटे की पिटाई करने के बाद आरोपित ने भागने की कोशिश भी की. हालांकि पुलिस ने आरोपित को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी. दरअसल नगर थाना के तिरविरवां गांव में डायन का आरोप लगाते हुए मां-बेटे की पिटाई की गयी थी. इसमें रमेश कुमार महतो को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में कांड अंकित करने के बाद आरोपित अजय महतो को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद अजय की पहचान कराने के लिए पुलिस इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पीड़ित के पास लेकर पहुंची. जहां आरोपित ने घायल महिला और उसके बेटे को देखते ही हमला बोल दिया. पुलिस कस्टडी से हाथ छुड़ाकर अस्पताल में पिटाई कर दी. पुलिस आरोपित को पकड़ पाती तब तक महिला जख्मी हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने अजय कुमार को तत्काल वहां से नगर थाना ले जाकर हाजत में बंद कर दिया. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह नगर थाने की पुलिस ईमरजेंसी वार्ड में पहुंची.
पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित परिजनों से ली. पूरे मामले में फर्दबयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं अस्पताल में हुए इस घटना से पीड़ित परिजन दहशत में हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
Leave a Reply