शीतलहर व कड़ाके की ठंड पर नव वर्ष का उत्साह भारी पड़ा। लोगों ने दिल खोलकर नए साल 2018 का स्वागत किया। रविवार की रात घड़ी की सूइयां जब 12 पर पहुंची तो पटाखों की गूंज से शहर के मोहल्ले गुंजायमान हो उठे। लो आ गया नया साल। कई युवा घरों से बाहर निकल आए। वहीं, मोबाइल के रिंग टोन और एसएमएस टोन भी तेजी के साथ बजने लगे। लोगों की नींद कबकी भाग चुकी थी। शुरू हो चुका था एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला। इस बीच लोग पिकनिक स्पॉट जाने की तैयारी में जुट गए। इधर,ठंड थी कि कहर बरपा रही थी। बावजूद, इसके उत्साह में कोई कमी नहीं आई। लोगों की ठंड की परवाह कहां थी, वे तो बेकरार थे न्यू ईयर का जश्न मनाने को। फिर क्या था तैयार होकर निकले और बढ़ चले पिकनिक स्पॉट की ओर। कोई अपने दोस्तों की टोलियों के साथ तो कोई अपने परिवार के साथ। कोई बाइक से तो कोई बोलेरो और स्कार्पियो से। हंसते-गाते सजे वाहनों के साथ वे पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। सूबे के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में तो लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह में ही लोग थावे पहुंचने लगे। थावे में भीड़ को आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। निर्माण को लेकर एक गेट बंद कर दिया गया था। ऐसे में लोगों को दूसरे गेट से ही आना-जाना पड़ा। भीड़ की वजह धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रही।
मां के दरबार में मत्था टेक मांगा आशीर्वाद
नव वर्ष पर थावे पहुंचे लोगों ने सबसे पहले माता के दरबार में मत्था टेक परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। हजारों लोग अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे थे। मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए लोगों की लंबी कतार लगी। थावे का चप्पा-चप्पा लोगों से भरा रहा। उधर, कई लोग अपने दोस्तों व युवाओं के साथ पिकनिक मनाने को कुशीनगर भी गए। थावे से ए.सं. के अनुसार थावे वाली मइया का दर्शन-पूजन के बाद लोग चल पड़े पिकनिक मनाने को जंगल की ओर। यहां यूपी, सारण, चंपारण व सीवान से भी लोग पहुंचे थे। बच्चों व युवाओं की खुशी देखते बनती थी। देखते-देखते थावे के जंगल में भीड़ उमड़ पड़ी। तालाब के किनारे व अन्य जगहों पर भी पिकनिक की धूम मची। लोग न्यू ईयर के जश्न में डूब गए। इधर, परिवार के लोग पकवान बनने और इधर युवा डीजे की धुन पर थिरकने लगे। उन्हें ठंड की परवाह तनिक भी नहीं थी।
फूल व गिफ्ट देकर बोला हैप्पी न्यू ईयर
नव वर्ष पर लोगों ने एक-दूसरे को फूल, ग्रीटिंग्स कार्ड व गिफ्ट देकर हैप्पी न्यू ईयर बोला। ऐसा करने में युवा व किशोर आगे रहे। शहर के सिनेमा रोड में सजीं फूल की दुकानों पर रविवार की देर शाम तक युवाओं की भीड़ रही। युवाओं ने गुलाब के फूल, गुलदस्ता की खरीदारी की। उधर, होटलों व रेस्तरां में भी युवाओं ने न्यू ईयर का जश्न मनाया। शहर में देर शाम तक लोग न्यू ईयर की पार्टी करते रहे। बच्चों की टोलियों ने भी पिकनिक मनाई। वहीं किसी घर में पुआ, खीर-पुड़ी बनी तो किसी घर में मटन व चिकन सहित अन्य व्यंजन।
Leave a Reply