भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर पंडितपुर गांव में एक घर में चोरी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर पंडितपुर गांव निवासी पप्पू कुमार वर्णवाल के घर में बाहर से ताला लगा था। घर के लोग शुक्रवार की रात थोड़ी ही दूर पर दूसरे मकान में सो रहे थे। इसी बीच एक युवक ताला तोड़ कर घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद उसने सामने और पीछे के दरवाजे को अंदर से बंद कर सामान समेटने लगा। बताया जाता है कि युवक घर में रखे कीमती सामान को चोर बांध ही रहा था कि खटपट की आवाज को सुन कर आसपास के पड़ोसियों की नींद खुल गई। इसकी सूचना पड़ोसियों ने गृहस्वामी पप्पू कुमार वर्णवाल को दी। घर के पास पहुंचे पप्पू कुमार ने देखा कि मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर से दरवाजा बंद है। पीछे की ओर जाने पर भी पिछला दरवाजा बंद पाया गया। इसके बाद ग्रामीणों छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर उन्होंने देखा कि घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं और पास ही रखे एक चौकी के पीछे एक युवक छिपा हुआ है। जिसे ग्रामीणों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भोरे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने युवक को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया और थाने ले आए। गिरफ्तार किया गया आरोपित पंडितपुरा गांव निवासी संतोष राम बताया जाता है। गृहस्वामी पप्पू कुमार वर्णवाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।