बैकुंठपुर प्रखंड के दियारा इलाके में नक्सलियों की आहट की खबर मिलने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने दियारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने दियारा के कई गांवों व आसपास के इलाकों में सतर्कता के साथ जांच पड़ताल की। हालांकि घंटों चले इस अभियान के दौरान पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि प्रखंड क्षेत्र के बहरामपुर, मीरा टोला तथा अन्य दियारा इलाकों में कुछ संलिग्ध लोग घूम रहे हैं। थाना क्षेत्र में पूर्व हो चुकी नक्सली घटनाओं को देखते हुए सतर्क हुई पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन कर इनकी टोह में जांच का अभियान प्रारंभ किया। पुलिस शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की सुबह तक दियारा इलाके की खाक छानती रही। लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं आ सका। जांच टीम में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार के अलावा कई पुलिस कर्मी शामिल थे। इस संबंध में पूछे जाने पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह नियमित चेकिंग अभियान था। संदिग्ध लोगों के आने की सूचना पर एहतियत के तौर पर अभियान चलाया गया।