स्थानीय थाने के कुचायकोट गांव के एक युवक की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में यूपी में हो गई। वहीं कार पर सवार चार अन्य लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक कुचायकोट के सुभाष भगत का पुत्र अनिल प्रसाद था। घटना की सूचना मिना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जख्मी लोगों में अजय शर्मा व उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य शामिल हैं। बताया गया है कि मृतक अपने गांव के अजय शर्मा के परिवार को इंदौर से उनके चार पहिया वाहन से लेकर दीपावली व छठ पर्व के मौके पर गांव आ रहा था। इंदौरान से कुचायकोट आने के दौरान कार जब यूपी के उन्नाव जिले में पहुंची तो गाड़ी पर सवार लोग शौच जाने के लिए कार को रुकवाया। कार सड़क किनारे खड़ी कर चालक वहीं रुक गया। शौच से वापस लौटकर सभी लोग कार पर सवार हो गए। चालक कार पर सवार होने ही वाला था कि एक अज्ञात वाहन ने कार में धक्का मार दिया। कार में धक्का लगने के बाद चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम:
यूपी के उन्नाव में सड़क दुर्घटना में अनिल प्रसाद की मौत के बाद बुधवार को दीपावली के दिन शव जैसे ही घर पर पहुंचा कि परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पड़ोस के लोग मातमपूर्सी के लिए उसके दरवाजे पर पहुंच रहे थे।
पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि तो रो पड़ा गांव:
मृतक अनिल प्रसाद के पांच वर्षीय बेटे ने जब अपने पिता को मुखाग्नि दी तो पूरा गांव रो पड़ा। लोगों का कहना था कि अनिल का बेटे को अभी कोई समझदारी भी नहीं है और उसके सिर से पिता का साया उठ गया।