शहर के बंजारी गांव स्थित पूर्व जिप सदस्य योगेंद्र पंडित के घर नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर छपरा डीटीओ का जाली मोहर, जाली दस्तावेज सहित भारी मात्रा में जाली कागजात बरामद किया है। पुलिस पूर्व जिप सदस्य को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पूर्व जिला परिषद सदस्य योगेंद्र पंडित के खिलाफ पहले से जालसाजी का मामला दर्ज है। पटना की अदमकुआं थाना पुलिस ने गैस कटर के साथ योगेंद्र पड़ित को कुछ महीने पहले गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पूर्व ही यह जमानत पर जेल से छूट है। जेल से छूटने के बाद से ही पुलिस योगेंद्र पंडित पर नजर रख रही थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस अधीक्षक राशीद जमां को सूचना मिली की पूर्व जिप सदस्य योगेंद्र पंडित के घर भारी मात्रा में जाली स्टाप व अन्य कागजात है जिसके बाद नगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उसे घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पूर्व जिप सदस्य के घर से छपरा के डीटीओ का जाली मोहर, करीब एक सौ प्रकार की चाभी, जाली स्टाप, जमीन का कागज बनाने वाला फर्जी दस्तावेज, प्रिंटर, कंप्यूटर सहित जाली पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। इन सभी बरामद कागजातों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिप सदस्य योगेंद्र पंडित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया जा रहा है।
कचहरी में मारपीट के बाद हुआ जालसाजी करने का खुलासा :
शहर के कचहरी परिसर में शनिवार को योंगेद्र पंडित कुछ लोगों के साथ किसी जमीन का रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्री कचहरी पहुंचा था। इसी बीच शहर के पुरानी चौक निवासी मुकुंद गुप्ता रजिस्ट्री कचहरी पहुंच कर जमीन की रजिस्ट्री को रोकने का प्रयास करने लगे। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच नोकझोंक शुरू हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पूलिस ने योगेंद्र पंडित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी किया। पुलिस गिरफ्तार किए गए योगेंद्र पंडित का कुंडली खंगाल रही है।