Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: मरीज की मौत मामले में चिकित्सक पर प्राथमिकी

चिकित्सक के गलत इलाज से एक मरीज की मौत के मामले में सोमवार को नगर थाने में चिकित्सक सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में मृत व्यक्ति की पत्नी ने चिकित्सक पर जानबूझ पर पति का गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में नगर थाना के चैनपट्टी गांव की शैल देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति गिरेश ¨सह की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनके ही गांव के नागेंद्र पाण्डेय उसके पति को लेकर इलाज के लिए चंद्रशेखर भारती उर्फ डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद के यहां ले गए। चिकित्सक ने उनके पति का इलाज करने के बाद उन्हें तीन हजार रुपये की दवाएं दी। दवा खाने के बाद उनके पति की स्थित और बिगड़ गई। गंभीर हालत में उन्हें गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने पूर्व में उनके पति के इलाज में गलत दवा खिलाए जाने की बात कहते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के क्रम में गिरेश राय की मौत हो गई। पति की मौत के बाद महिला ने इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने चिकित्सक के अलावा अपने गांव के नागेंद्र पाण्डेय को भी आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।