बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी को गर्भवती होने पर उसके प्रेमी ने गर्भनिरोधक दवा के नाम पर जहर खिला दिया। शुक्रवार की सुबह घर के बगल में बेहोशी की हालत में पड़ी इस किशोरी को परिजन ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां किशोरी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे सदर अस्पताल नहीं ले गए। कुछ देर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोरी की मौत हो गई। मृतक किशोर के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपित युवक घर छोड़कर फरार हो गया है।
बताया जाता है कि खजुहट्टी गांव निवासी एक किशोरी का बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ही सबुली गांव निवासी प्रदीप राय के पुत्र नंदू कुमार यादव से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब किशोरी के परिजन सोकर उठे तो किशोरी घर में नहीं थी। परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद किशोरी घर के बगल में घास में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। परिजन उसे उठा कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां किशोरी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन किशोरी को सदर अस्पताल नहीं ले गए और कुछ देर बाद ही किशोरी की मौत हो गई। मृतक किशोरी के परिजन का आरोप है कि सबुली गांव निवासी नंदू कुमार यादव ने गर्भनिरोधक दवा की जगह किशोरी को जहर खिलाया है। बताया जाता है कि बेहोशी की हालत में जब किशोरी घास में पड़ी मिली उस समय उसके हाथ में आरोपित युवक को परिचय पत्र भी था। आरोपित युवक घर छोड़कर फरार हो गया है। मृतका के परिजन का बयान दर्ज कर पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।