Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सभी बूथों पर 28 को लगेगा विशेष कैंप, आयुक्त ने दिया निर्देश

आगामी 28 अक्टूबर को एक साथ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के दौरान सभी बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। ताकि एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें। सारण प्रमंडल के आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान विशेष कैंप को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया।
जिला अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने सभी इआरओ को इस विशेष कैंप के दौरान प्रत्येक योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले की कुल आबादी में महिलाओं की संख्या अधिक है। लेकिन मतदाता सूची में इनकी संख्या काफी कम है। ऐसे में मतदाता सूची में भी इस अंतर को पाटने की दिशा में कार्य करने का निर्देश उन्होंने दिया। अलावा इसके मतदाता सूची में दर्ज तमाम त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र, दोनों अनुमंडल के एसडीओ, ओएसडी राकेश कुमार तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी गुलफाम आजम भी मौजूद थे। समीक्षा बैठक के बाद आयुक्त ने गोपालगंज विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 14 तथा 42 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि मतदाता सूची में कुल 42 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। जिसमें 40 महिलाएं हैं । उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ को सावधानी पूर्वक आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेज को संधारित करने का आदेश दिया।